SBI Credit Card Loan in Hindi
रोजाना की ज़िंदगी में आपको बहुत से ऐसे मौके आएंगे जब आपको लगेगा की थोड़ा पैसा और होता तो काम बन जाता और उसी वक्त अगर आपको कोई पैसे देने के लिए बोल दे तो आप तुरंत उस सुविधा का लाभ लेना चाहेंगे। लोन लेना अच्छा परंतु तब ही जब आपको आवश्यकता हो, अपने मनोरंजन के लिए नहीं। यदि आप घर बनवा रहे हैं, तो आपको होम लोन मिल जाता है, कार लेते हैं तो उसके लिए लोन मिल जाता है परंतु इसके अलावा कोई और भी काम हो तो उसके लिए लोन लेने के लिए आपको बैंक में जा के पर्सनल लोन लेना होता है जो की बहुत महंगा होता है।
आज के वक्त में बहुत से कंपनी हैं जो लोन ऑफर कर रही हैं । यदि आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो आपको बैंक खर्च करने की क्षमता और उसको वक्त से चुकाने की गतिविधियों के आधार पर आपको लोन ऑफर करता है, परंतु यह लोन एक निश्चित सीमा तक ही मिलता है। इसके लिए आपको बैंक खुद ही कॉल करता है, और ऐसे में की बार आपको बहुत अच्छी डील मिल जाती है, या आप अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को कॉल करके पता कर सकते हैं।
लोन लेते समय यह अवश्य ध्यान रखें
जब भी आप लोन ले रहे हैं, तो निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें-
- लोन का प्रोसेसिंग चार्ज कितना है, कई बार बैंक आपको इसपे छूट भी देते हैं उसके लिए भी अवश्य पूछें।
- लोन की अवधि का ध्यान में रखें, ऐसे में लोन को अवधि लंबे समय तक लेना अच्छा होता है, परंतु यह तब ही अच्छा है की जब आपके पास option हो की आप लोन को बीच बीच में जितना हो सके वापस कर पाएँ।
- Part पेमेंट option क्या है, यह बहुत जरूरी है, मान ली जिए की आपने 5 लाख का लोन लिया है, और कुछ ही दिन बाद आपके पास कहीं से 2 लाख रुपए आ गए हैं, तो क्या बैंक आपको कोई सुविधा देता है जिसमें आप लोन का 2 लाख रुपए चुका दें और अब आपका लोन का पैसा सिर्फ 3 लाख बचे। इस बात को ध्यान से पूछें। तब ही आप लंबी अवधि का लोन लें, और पैसे जोड़ें और उसे जल्दी से खत्म करें।
- लोन का interest का रेट है क्या है, कितना percent interest लगेगा, इसमें दो चीजें होती हैं, interest fixed है या reducing है। दोनों में बहुत फरक होता है, माँ ली जिए कोई बैंक
- Fixed Interest : आपको कहता है को आपको हम लोन 7% fixed पे देंगे जिसमें आप यदि एक लाख का लोन एक वर्ष के लिए लेते हैं तो उसपे 1 लाख 7 हजार चुकाने होंगे।
- Reducing Interest : यदि यही 1 लाख 1 वर्ष के लिए reducing interest रेट के अनुसार लेते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 3800 चुकाने होंगे।
FAQ’s
SBI credit card लोन का ब्याज दर क्या है?
इसकी ब्याज दर 12% से लेके 20% तक होती है, आपको कितने पे मिलेगा यह आपके बैंक से रीलैशन और CIBIL स्कोर पे निर्भर करता है।
क्या क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं।
जी हाँ, आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी को कॉल करना होगा।
SBI credit card loan को कैसे पता करें की कितना बचा है ?
इसको जानने के लिए आप SBI Yono App का उपयोग कर सकते हैं।