Used Car Buying Guide in Hindi
भारत में Used Car का बाजार बहुत ही ज्यादा हो गया है। आज के वक्त में आप किसी भी कार को Used Car मार्केट से ले सकते हैं, नई से नई कार भी आपको Used Car मार्केट में मिल जाएगी, इसका कारण है लोगों में नई गाड़ियों को लेके बड़ता रुझान। जैसे ही कोई भी नया मोडेल आता है लोग उसे लेना पसंद करते हैं और अपनी 1 या 2 साल पुरानी कर को सेल कर देते हैं। अमूमन 1 साल में एक कार 20 से 25 हजार किलोमीटर चलती है, और अगर आपको इतनी चली कार मिल जाए वो भी 4-5 लाख की छूट के साथ तो यह निश्चित ही अच्छा विकल्प होता है।
देखा जाए तो 20 हजार किलोमीटर चली कार, 1 साल में वॉरन्टी में होती है और इसमें कुछ भी नहीं बिगड़ता है। परंतु यदि आप को ई 5-6 वर्ष पुरानी कार ले रहे हैं तो आपको बहुत ही ध्यान देना होता है।
इतनी नई कार Used Car मार्केट में कैसे मिलती है
यह प्रश्न सभी के मन में आता है, जब भी कोई Used Car लेने जाता है, इसके कुछ चुनिंदा कारण हैं,
- नई कार में upgrade करने के लिए क्यूंकी नए फीचर्स और ज्यादा powerful engine की जरूरत होती है तो व्यक्ति कार बदलने की सोचता है।
- यदि किसी को पैसे की बहुत ही आवश्यकता है इसलिए भी वो कार बेचता है, जिससे वो अपने दूसरी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा कर सके।
- यदि कोई देश छोड़ के जा रहा हो, तो भी वो कार बेचता है।
- जब कार पुरानी हो जाती है तो भी बेचने के लिए सोचते है। क्यूंकी जब भी कार पुरानी होती है तो उसकी विश्वसनीयता काम होती जाती है इस सोच के साथ बहुत से लोग अपनी कार को 5 वर्ष के बाद बेचते हैं।
- और तब जब आपकी कमाई अच्छी हो गई है और आप और बड़ी कार या ज्यादा फीचर्स वाली कार खरीदने में सक्षम है तो भी व्यक्ति कार बेचता है।
- इसके अलावा यदि किसी कार कार का बाद एक्सीडेंट हो जाता है, तो भी व्यक्ति का मन हट जाता है, या उसके बाद कार में कोई प्रॉब्लेम या जाती है तो भी व्यक्ति कार बदलता है। इसके लिए आपको बहुत ही ध्यान रखने की जरूरत होती है।
Used Car की कंपनी
यह बहुत जरूरी है, की जो कार आप लेने जा रहे हैं, उस कार की निर्माता की कार मार्केट में कैसा perform करती हैं। जैसे की यदि आप कोई honda, toyota, maruti, hyundai आदि कंपनी की कार को देखें तो इनके spare parts मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं और लंबे वक्त तक मिलते रहते हैं। इसलिए इन कंपनी की कार को खरीदने में आसानी होती है, वहीं अगर आप ford, chevrolet आदि कंपनी की कार खरीदने जाते हैं, जो की भारत से जा चुकी हैं या फिर भारतीय बाजार में बहुत अच्छा पर्फॉर्म नहीं करती हैं तो उन कंपनी की कार को बिल्कुल भी नया देखें, क्यूंकी यदि कोई भी खराबी आती है तो आपको उसके parts को धुंदने के लिए जाना पड़ेगा।
Used Car में क्या देखें
जिस भी कार को खरीद रहे हैं, उसे पहले अच्छे से चेक करें,
- Suspensions
- Tyres
- Brakes
- Steering
- Lights
- AC
- सभी buttons
- Noises – जब आप उस कार को चलायें तो कोई आवाज तो नहीं या रही है।
Used Car की history देखें
Used Car की history को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसमें कार में क्या क्या काम हुआ है और कब कब हुआ है उसके बारे में पता चल जाता है, साथ ही यदि कार में एक्सीडेंट के बाद पेंटिंग हुआ है, या उसमें कोई और दिक्कत या चुकी है, जो की अभी पता नहीं चल रही है, उन सब को देखना बहुत ही जरूरी है।
Used Car की History से पता चल जाता है की owner ने कार को कितने ध्यान से चलाया है। यदि कार owner आपसे कहता है की उसने सभी कार की सर्विस किसी लोकल vendor से कारवाई है, और कंपनी में नहीं कारवाई है इसलिए कंपनी में इसका रिकार्ड नहीं है तो आप कार को न ही खरीदें ऐसे में आप के साथ धोखा हो सकता है।
Used Car Inspection
जब आपको लगे की सभी चीजें ठीक लग रही हैं, और आपको कार चलाने में अच्छी भी लग रही है तो आप इसका एक बार कंपनी में ले जाके inspection करवाएँ, इसके लिए कुछ खर्च भी करना पड़े तो करें, क्यूंकी कार खरीदने में बहुत पेसे लगेंगे, तो अच्छा होगा की कंपनी से हम इन्स्पेक्शन रिपोर्ट ले लें, उसमें कंपनी वाले कार को ठीक से देखते हैं, और कंप्युटर कनेक्ट करके कार के सभी sensor को चेक करते हैं, इसके जरिए आपको कार के अभी की सारी situation पता चल जाएगी। यदि कुछ भी ऐसा नहीं मिलता है तो आप कार खरीद सकते हैं।
Used Car की Maintenance Cost
यह सबसे महत्वपूर्ण हैं, ऊपर के सभी checks से आप कार के निर्णय तक पहुंचएगे, परंतु अभी रुकिए यह एक और चीज है जिसको आपको देखना बहुत ही जरूरी है। Used Car की maintenance, यदि आप Audi, BMW या Mercedes जैसी कार लेते हैं तो आपको maintenance बहुत ही ज्यादा देनी पड़ती है, और जब कार पुरानी होती है तो उसकी Maintenance भी बड़ती है। आप Maruti, Hyundai, Honda, Toyota, Tata, Mahindra आदि कंपनी की कार को लेते वक्त इस बात से निश्चिंत हो सकते हैं, क्यूंकी इनकी सर्विस की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है, इडेयली देखें की Maintenance की कीमत Rs 1/km आणि चाहिए, यदि यह उससे ऊपर है तो सोचने का विषय है। यादी आप महंगी कार की maintenance दे सकते हैं तो आप वो कार ले सकते हैं।
Used Car की कीमत
Used Car की सही कीमत जानने के लिए आप Cars24, Spinny जैसी कंपनी की वेबसाईट पे जाके Used Car का evaluation कर सकते हैं, जो की आप को एक tentative कीमत बताता है, उसके बाद आप यह ते कर सकते हैं की जो कार आप खरीदने जा रहे हैं उसकी market में क्या सही कीमत है और negotiation कर सकते हैं।
कार खरीदने के लिए Congratulations यदि आप कोई और प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में लिख के भेज दें, में आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दे दूंगा।