Tata Tigor CNG
टाटा ने अपनी कार TIGOR को CNG और पेट्रोल फ्यूल के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसकी आज के वक्त जब पेट्रोल के दाम बहुत तेजी से बड़ रहे हैं, बहुत आवश्यकता है। CNG फ्यूल को ग्रीन फ्यूल भी कहते हैं जिससे वातावरण भी खराब नहीं होता है या काम होता है, परंतु खरीदने वालों के लिए सबसे ज्यादा फायदा इसका माइलिज होता है, जो की 26km/kg है, इसका मतलब 1kg गैस में कार 26km तक चलेगी जो और अगर दिल्ली में गैस की कीमत की बात करें तो वह Rs70/kg है।
अगर इसका dप्रति किलोमीटर खर्च देखा जाए तो वह सिर्फ Rs2.6/km आता है, जो की बहुत ही कम है, इसीलिए CNG फ्यूल की लोकप्रियता बड़ भी रही है।
बॉडी
टाटा का लोहा सब जानते हैं की बहुत ही दमदार होता है, हाल ही में टाटा की लगभग सभी गाड़ियों को 5 star सैफ्टी रेटिंग मिली है। जिसको देख के टाटा की गाड़ियों को खरीदना एक बहुत ही सुरक्षित कदम है। टाटा अपने ही देश की कंपनी है।
इंजन एवं परफॉरमेंस
टाटा ने जब से Land Rover एवं Jaguar को खरीद है, तब से ही टाटा की गाड़ियों की गुणवत्ता और भी बड़ गई है, और वह और भी ज्यादा आकर्षक हो गई हैं। टाटा की सभी गाड़ियों में एक नयापन देखने को मिलता है साथ ही इनके इंजन भी बहुत बेहतर हुए हैं। टाटा ने Tigor CNG में 1199cc का इंजन दिया है, जो की 72.4bhp की पावर निकालती है और 95nm का टॉर्क भी जेनरैट करती है। जो की इस साइज़ की कार के लिए ठीक है।
अगर आपको CNG फ्यूल नहीं मिलता है तो इसमें पेट्रोल फ्यूल का भी ऑप्शन है जिससे यह एक बहुत ही अच्छा काम्बनैशन बन जाता है। और पेट्रोल में भी इसका माइलिज 19 kmpl जो की ठीक ठीक है।
बूट स्पेस
CNG के साथ बूट स्पेस की प्रॉब्लेम होती है क्यूंकी CNG सिलिन्डर को सभी कार निर्माता कॉम्पनी बूट में ही फिट करती है, टाटा न भी वही किया है CNG सिलिन्डर को बूट में ही फिट किया है, परंतु इसके बावजूद टाटा ने तिगोर में 215L का स्पेस भी दिया है , जो की एक छोटी फॅमिली के लिए काफी है, यदि आपकी फॅमिली बड़ी है या आप बहुत लंबे टूर पे जाते रहते है और आपको समान ज्यादा लेके जाना होता है तो यह छोटा पड़ेगा।
निष्कर्ष
यह कार की मायने में एक छोटी फॅमिली के लिए आदर्श कार है, क्यूंकी यह आपको एक याचा बूट स्पेस, इंजन पावर, और साथ ही अच्छे माइलिज का भी ऑप्शन देती है। इस कार को खरीदने से पहले आप यह सुनश्चित कर लें की आपके शहर में CNG का पम्प उपलब्ध है, क्यूंकी CNG पे कार लगभग 200-250 km तक ही चलेगी, और इसे जितना ज्यादा CNG पे चलाया जाएगा आपको उतना फायदा होगा। यदि आप इसको लेके पेट्रोल में चलते हैं तो आपको यह CNG के मुकाबले महंगी पड़ेगी। ध्यान रहे की कंग वेरीअन्ट, पेट्रोल वाले वेरीअन्ट से थोड़ा महंगा पड़ता है।
और पढ़ें
- Guide to Select the Best Color for Your Kia Seltos in 2024
- The Arrival of the 2023 Chevrolet Colorado – A Sneak Peek into the Best
- Introducing the 2024 Lexus GX – The Legend Returns
- Swift VXI vs i10 Nios Sportz: A Detailed Comparison
- Which Hyundai Hatchback Reigns Supreme: i20 or Grand i10 Nios? Select Best