Tata ka EV industry में बड़ा धमाका Nexon EV Max में 85 हज़ार तक की छूट
जी हाँ Tata ने अपनी मशहूर Electric car Nexon EV Max, में 85 हज़ार तक की भारी कटौती की है। आपको बता दें कि Nexon EV इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाज़ार की सबसे हिट कार है और इसे बहुत लोगों ने पसंद किया है | जब से यह कार भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई है उसके बाद से इसमें कई अपडेट्स आ चुके हैं और यह बहुत ही उम्दा प्रदर्शन कर रही है।
Nexon EV में 2 मॉडल आते हैं Prime एवं Max, जिसकी की ड्राइविंग रेंज 311 किलोमीटर एवं 453 किलोमीटर है। टाटा ने हाल ही में अपनी रेंज को एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के ज़रिए 16 किलोमीटर तक बढ़ाया है। Tata Nexon EV Max 40.5 kWh Li-ion का बैटरी पैक लगा है और इस कार की क़ीमत 16.49 लाख से 18.99 लाख है | यदि आप EV लेने का सोच रहे है तो, आपके लिए यह बहुत ही अच्छा आप्शन है |
यह कार दो चर्गिन्ग्न आप्शन के साथ आती है जिसको आप घर में लगवा सकते हैं 3.6 kw और 7.2 kw चार्जिंग, 3.6 kw चार्जर कार को 10-80 प्रतिशत 7 घंटे में करता है वही 7.2 kw चार्जर कार को मात्र 3.5 घंटे में कर देता है | अगर आप कई सालों तक अपनी कार की अच्छी रेंज चाहते है , 3.6 kw चार्जर ही आच्छा रहेगा, क्यूंकि चार्जिंग जितनी धीरे होगी कार की बैटरी क्षमता उतनी ज्यादा रहेगी, जैसे हम फोन को चार्ज करते हैं, वेसा ही इसमें भी होता है क्यूंकि इसकी बैटरी भी उसी पदार्थ से बनी है |
Tata Nexon EV Max में तीन ड्राइविंग आप्शन आते हैं Eco, City एवं sport ड्राइविंग मोड और इसमें 48 कनेक्टेड कार फीचर आते है, जिससे आप अपनी कार को फ़ोन से ही गाडी को चालू करना, AC के Temperature को मेन्टेन करने जैसे आदि कार्य कर सकते हैं |
Nexon EV Max में सभी आधुनिक features हैं जिसमें Ventilated Seats, Sunroof, Cruise Control, Rear AC Vents आदि |