Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara Specifications and Highlights
Price | ₹ 10.45 Lakh onwards |
---|---|
Mileage | 20.58 to 27.97 kmpl |
Engine | 1462 to 1490 cc |
Fuel Type | Mild Hybrid(Electric + Petrol), Strong Hybrid (Electric + Petrol), CNG |
Transmission | Manual, Automatic (TC), Automatic (CVT) |
Seating Capacity | 5 Seater |
Maruti Grand Vitara Exterior design
Maruti Grand Vitara दिखने में बहुत ही शानदार कार है। यह कार अपने डिजाइन एलिमेंट्स को Toyota Hyryder के साथ शेयर करती है। Brezza के बाद मारित की यह कार भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जा रही है। आगे से इसकी लाइट बहुत ही शार्प हैं और पीछे से देखने में यह कार दमदार लगती है। इस कार का साइड प्रोफाइल भी बहुत ही आकर्षक है। इसमें LED लाइट आती हैं, और साथ ही इसमें Panaromic Sunroof भी आता है।
Image Credit: carwale.com
Maruti Grand Vitara Interior design
Maruti Grand Vitara में dual tone इन्टीरीअर ब्लैक और पर्पल कलर में आता है, जो की देखने में अच्छा लगता है साथ ही कार के डिजाइन को भी काम्प्लमेन्ट करता है। Maruti Grand Vitara की सीट बहुत आरामदायक है इनको 8 तरीके से adjust कर सकते हैं यह सीट Ventilated हैं, यानि इन सीट में हवा आती है जिससे की long drive करने में पसीना नहीं आता है। यह कार सभी आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जैसे की क्लाइमिट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा आदि फीचर्स। हालांकि सभी फीचर्स केवल सबसे महंगे वाले वेरीअन्ट में ही आते हैं, परंतु यदि आप top model लेते हैं तो आपको यह सभी फीचर्स मिलेंगे जो की आपकी राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं।
Images Credits: carwale.com
Maruti Grand Vitara Performance
Maruti Grand Vitara दो 1.5L इंजन Mild Hybrid और Strong Hybrid इंजन ऑप्शन के साथ आती है। यह कार 91bhp की पावर देती है और इसका टॉर्क 122 nm का है। Mild Hybrid तो मारुति अपनी सभी कार में दे रही है, परंतु Strong Hybrid इंजन इसी कार में आया है, यह इंजन बहुत खास है, क्यूंकी इसमें पेट्रोल मोटर के साथ एक बैटरी भी लगाई गई है, जो की कार के चलने से चार्ज होती है और उपयोग में भी आती है। जब भी कार 40 या उससे कम स्पीड से चलती है तो बैटरी चलती है, और जैसे ही 40kmph से ऊपर जाती है तो इंजन चालू हो जाता है। परंतु यह सब इतनी तेज और शांत तरीके से होता है की पता ही नहीं चलता है और आप आराम से कार चलाते जाते हैं। यह इंजन 0-100kmph की स्पीड मात्र 13-14 सेकंड में चली जाती है।
यह कार दो transmission के साथ आती है Manual और Automatic। आज के जमाने में जब ट्राफिक बहुत बाद रहा है ऑटोमैटिक कार खरीदनी चाहिए, हालांकि यह थोड़ी से महंगी आती है परंतु यह आपको उतना आराम भी देगी।
Maruti Grand Vitara में कंग ऑप्शन भी आता है, जिसमें आप पेट्रोल के साथ CNG भी उपयोग कर सकते है, परंतु CNG ऑप्शन केवल Manual कार के साथ ही उपलब्ध है।
Maruti Grand Vitara Mileage or Fuel economy
यह कार आपको लाजवाब माइलिज देती है, वैसे तो मारुति अपनी माइलिज के लिए मशहूर है ही, और यह कार उसमें चार चाँद लगती है। यह कार Mild Hybrid इंजन के साथ 20kmpl का माइलिज देती है और Strong Hybrid के साथ 27.57kmpl का माइलिज देती है।
Maruti Grand Vitara Safety features
यह कार 6 Airbags के साथ आती है और साथ ही इसमें स्पीड सेन्सिंग door lock, इंजन immobilizer, child सैफ्टी लॉक आदि जैसे बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं।
Maruti Grand Vitara Price and value
Maruti Grand Vitara की कीमत 10.45 लाख से शुरू होके 19.65 लाख शोरूम तक आती है। On-Road कीमत की बात करें तो यह कार Mumbai में Rs. 12.29 लाख से Rs. 22.93 लाख तक जाती है।
Overall impressions
यह कार पूरी तरह से एक फॅमिली कार है, अगर आपकी फॅमिली में 5 मेम्बर हैं तो यह कार आपको बहुतही आराम देगी, मारुति का प्रोडक्ट ना तो ज्यादा फ्यूल लेता है ना ही ज्यादा maintenance होती है, इसीलिए इसे लेने में कुछ भी सोचना नहीं पड़ता है, हालांकि इसकी अभी तक कोई भी सैफ्टी रेटिंग नहीं आई है, इसीलिए इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
FAQ’s
Maruti Suzuki Grand Vitara Mileage
इसका माइलिज 20 kmpl से 27 kmpl तक आता है।
Maruti Suzuki Grand Vitara price delhi
इसकी Base Variant की On-Road कीमत Rs. 12.11 लाख है और इसका टॉप वेरीअन्ट Strong Hybrid की कीमत Rs. 22.48 लाख है।
Maruti Suzuki Grand Vitara price mumbai
इसकी Base Variant की On-Road कीमत Rs.12.29 लाख है और इसका टॉप वेरीअन्ट Strong Hybrid की कीमत Rs. 22.93 लाख है।
Maruti Suzuki Grand Vitara price bangalore
इसकी Base Variant की On-Road कीमत Rs. 12.95 लाख है और इसका टॉप वेरीअन्ट Strong Hybrid की कीमत Rs. 24 लाख है।
Read More
- Guide to Select the Best Color for Your Kia Seltos in 2024
- The Arrival of the 2023 Chevrolet Colorado – A Sneak Peek into the Best
- Introducing the 2024 Lexus GX – The Legend Returns
- Swift VXI vs i10 Nios Sportz: A Detailed Comparison
- Which Hyundai Hatchback Reigns Supreme: i20 or Grand i10 Nios? Select Best