Mahindra XUV400
महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतार है, यह महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है इससे पहले भी महिंद्रा Vertito, महिंद्रा e2O इलेक्ट्रिक कार भरीत्य बाजार में निकाल चुका है, पर Mahindra XUV400 EL का शोर अल ही मैच रहा है। यह महिंद्रा की वो पहली कार जो की भारतीय बाजार में अपने को प्रूफ करने वाली Tata Nexon EV MAX को टक्कर दे रही है। आज की तारीख में Hyundai और Citereon ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार निकली है परंतु Tata Nexon EV Max को टक्कर देना दोनों के लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है पर Mahindra XUV400 EL ने Tata Nexon EV MAX को पूरी टक्कर दी है।
Mahindra XUV400 EL 39.4kwh के बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी टॉप स्पीड 150kmph की है और यह कार मात्र 8.3 second में 0-100kmph की स्पीड पकड़ती है। यदि आप एक स्पोर्ट्स कार का मज़ा लेना चाहते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगी यह कार 148bhp की पावर देती है और इसका टॉर्क 310nm का है। यह कार फ्रन्ट व्हील ड्राइव (FWD) के साथ आती है और एक चार्ज में यह 456km की रेंज देती है। इस कार का wheelbase 2600mm का है। इस कार का बूट स्पेस 368 लीटर का है, जो की एक छोटी फॅमिली के लिए काफी अच्छा है।
Mahindra XUV400 EL में आपको 5 Star सैफ्टी मिलती है और यह 6 airbags के साथ आती है, इस कार में आपको बैटरी की 8 साल की वॉरन्टी मिलती है और पूरी कार की 3 साल वारंटी मिलती है। सरकार इलेक्ट्रिक कार को बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहन दे रही है, इसलिए आपको इसकी खरीद पर छूट भी मिल रही है, परंतु यह state पे depend करता है।
Mahindra XUV400 EL की कीमत 15.99 लाख से शुरू होके 18.28 लाख तक जाती है, जिसमें आपको 2 चार्जिंग ऑप्शन 3.3kw और 7.2kw। इस कार को आप आपनी smart watch से कनेक्ट कर सकते है, जिससे इसके सभी जानकारियाँ आपको मिलती रहती हैं।
Mahindra XUV400 EL के फीचर्स की बात करें तो, यह कार आपको इसमें Sunroof, Android Auto, Apple Car Play, Projector Headlamp, DRL, Leatheratte seats, 16inch Diamond Cut Alloy Wheels आदि फीचर्स मिलते हैं।
- Guide to Select the Best Color for Your Kia Seltos in 2024
- The Arrival of the 2023 Chevrolet Colorado – A Sneak Peek into the Best
- Introducing the 2024 Lexus GX – The Legend Returns
- Swift VXI vs i10 Nios Sportz: A Detailed Comparison
- Which Hyundai Hatchback Reigns Supreme: i20 or Grand i10 Nios? Select Best
FAQ’s
What is the on road price of the base model of Mahindra XUV400?
Rs. 15.99 Lakh Ex-Showroom + RTO (applicable as per state) + Rs. 69000 (Insurance)+ Rs. 18000 (Other Charges) = Rs 17 lakh approximately
Is XUV400 Launched in India?
Yes
Is XUV400 in Diesel or Petrol?
No, its an electric SUV
क्या XUV400 लॉन्च हो चुकी है।
जी हाँ, XUV400 लॉन्च हो चुकी है।