टाटा की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने या गई महिंद्रा की MAHINDRA XUV400 EV
महिंद्रा बहुत वर्षों से इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में बेच रही है, परंतु अभी तक महिंद्रा ने जितनी भी कार भारतीय बाजार में उतरी थीं सभी बहुत स्लो थीं, जिस वजह से वो लोगों ने बहुत पसंद नहीं की थी । महिंद्रा ने अपनी इस कमी को दूर करते हुए, अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार XUV300 का इलेक्ट्रिक version XUV400 लॉन्च किया है जो की 2 बैटरी पैक के साथ आता है 35kwh एवं 39.4kwh, जो की क्रमशः 375km एवं 456km की रेंज उपलब्ध करते हैं, जो की बहुत अच्छी रेंज है, हालांकि अभी जब यह मार्केट में आएगी, तब इसकी असल जिंदगी में कितनी रेंज आती है पता चलेगा।
महिंद्रा XUV400 EV 15.99 लाख से लेकर 18.99 लाख की आती है।
लूक्स | Looks
अब हम बात करते हैं महिंद्रा XUV400 दिखती केसी हैं, पहली नजर में आपको यह XUV300 लगती है, परंतु जाब इसे पास से देखते हैं तो इसमें copper का उपयोग किया गया है, और इसको एक signature color copper का दिया गया है, जो की इसको XUV300 से अलग बनती है। इस कार का इन्टीरीअर ब्लैक कलर का जिसको ब्लू रंग के धागे से सील गया है, जो इसको बहुत ही शानदार बनाता है। XUV400 की सीधी टक्कर Nexon EV Max, MG ZS EV एवं Hyundai Kona से है। इसका गेयर को BMW के स्टाइल में बनाया गया है, जो की दिखने में बहुत ही शानदार है।
सैफ्टी | Safety
XUV400 का प्लेटफॉर्म Global NCAP rating 5 star वाला है, और इसमें सभी आधुनिक सैफ्टी फीचर्स (6 airbags, ABS, EBD, ESP, all wheel disc brakes) दिए गए हैं, जो की इस कार को बहुत ही सुरक्षित बनाते हैं।
बूट स्पेस | Boot Space
महिंद्रा ने XUV400 में 378 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जो की XUV300 के 278 लीटर की तुलना में, बहुत अच्छा।
मोटर
यह एक चीज है, जिसमें XUV400 बहुत अच्छा परफॉरमेंस दिखाती है, और आपको कार चलाने का एक अच्छा अनुभव भी दिलाती है। XUV400 150 PS की पावर और 310NM का टॉर्क उत्पन्न करती है जिसकी वजह से यह 0-100KMPH मात्र 8.3 seconds में पूर्ण कर लेती है, इसकी टॉप स्पीड 160 KMPH है। महिंद्रा ने इस कार में तीन ड्राइविंग modes (FUN, FAST एण्ड FEARLESS) दिए हैं, जिसमें FUN मोड सिटी में ड्राइव आसान बनाता है।
चार्जिंग
इस कार को चार्ज करने के लिए आपको 3.3kw एवं 7.2kw का चार्जर आता है जिससे यह 13 घंटे एवं 6.5 घंटे में भरगे होती है, और अगर आप कहीं बाहर हैं तो आप अपनी कार को 50 kw DC चार्जर से भी मात्र 50 मिनट में चार्ज कर सकते हैं।
निर्णय
अगर आप EV खरीदने का सोच रहे हैं, तो महिंद्रा की तरफ से यह ऑप्शन बहुत ही अच्छा है, PRICE के COMPARISION में यह कार आपको NEXON EV MAX को टक्कर देती है, और फीचर्स और इसके काबिलियत की बात करें तो यह कार अपने से महंगी कार MG ZS EV एवं HYUNDAI KONA को टक्कर देती है।
फिर भी आपके माँ में कोई भी प्रश्न आता है तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं।
और पढ़ें
- Guide to Select the Best Color for Your Kia Seltos in 2024
- The Arrival of the 2023 Chevrolet Colorado – A Sneak Peek into the Best
- Introducing the 2024 Lexus GX – The Legend Returns
- Swift VXI vs i10 Nios Sportz: A Detailed Comparison
- Which Hyundai Hatchback Reigns Supreme: i20 or Grand i10 Nios? Select Best