मात्र 2000/माह से SIP से 50 लाख का फंड
आज के वक्त खर्चे बहुत बड़ गए हैं परंतु कमाई उस गति से नहीं बड़ रही है। पैसे को कैसे बड़ाया जाए, यह प्रश्न हर किसी की मन में होता हैं, और सही भी है क्यूंकी सभी की जरूरतें भी बड़ती हैं और साथ ही कुछ शॉक भी होते हैं, जो बड़ते हैं ऐसे में ध्यान रहे कि आपको निवेश करना अभी से प्रारंभ कर देना चाहिए, क्यूंकी खर्चों की गति से पैसे भी बड़ने चाहिए।
तर्क
आपकी जानकारी के लिए बात दें की, रुपये का एक मूल्य भी होता है जो की प्रतिदिन घटता है, प्रतिवर्ष इसकी घटने की दर लगभग 6% है, इसका मतलब यह है की आपके पास 100 रुपये हैं, तो एक वर्ष बाद वू सिर्फ 94 ही बचेंगे। इसलिए इसे निवेश करने में समझदारी होती है, जिससे आप महंगाई दर के हिसाब से आगे बड़ सके।
क्या और कैसे करें
इस निवेश दर बनाए रखने के लिए निवेश करें। अब प्रश्न आता है की निवेश कहाँ करें तो इसके लिए आपके पास कुछ विकल्प है।
पहला विकल्प है Fixed Deposit जो की आपको बैंक के माध्यम से करना होता है, आप किसी भी बैंक जिसमें आपका खाता है वहाँ जाके अपनी FD जीतने भी मूल्य की चाहे खोल सकते हैं और बैंक आपको एक निश्चित मूल्य देगा कुछ वर्षों बाद।
दूसरा विकल्प है Recurring Deposit (RD) जिसमें आप हर महीने 2000, 3000, 5000, 10000 अपनी क्षमता अनुसार निवेश एक सीमित अवधि के लिए कर सकते हैं, जिसमें बैंक आपको एक निश्चित ब्याज दर देगा, जो की लगभग 5% से 7% है आज की तारीख में।
तीसरा विकल्प है Mutual Fund जिसमें आप अपना पैसा एक साथ या हर महीने चाहे जैसे निवेश कर सकते हैं, और इसको निवेश करने के लिए आप किसी म्यूचूअल फंड विशेषज्ञ से या किसी निवेश करने वाली कंपनी के माध्यम से कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए तीनों विकल्पों में से आप चुन सकते हैं, सभी अच्छे निवेश है, परंतु समझने की बात यह है की, क्या Fixed Deposit या Recurring Deposit आपको भारत की बदती महंगाई दर से ज्यादा दे रहा है तो अच्छा है, यदि नहीं तो इसका कोई भी उपयोग नहीं है। इसके बाद ऑप्शन आता है Mutual Fund का जो की एक अच्छा ऑप्शन है, इसमें पैसे डूबने का खतरा भी होता है, परंतु अगर आप इसे चुनते हैं तो आप को एक अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है, म्यूचूअल फंड में निवेश कभी भी सीमित अवधि के लिए नया करें, इसमें निवेश कम से कम 5 वर्षों के लिए करें, इसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है, परंतु Fixed Deposit या Recurring Deposit के साथ ऐसा नहीं है वहाँ आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है। अपब निर्णय आपका है, की आपको कहाँ निवेश करना है।
यदि आप म्यूचूअल फंड में SIP के माध्यम से Rs2000/- प्रतिमाह को 25 साल तक निवेश करें और पिछले 10-20 वर्षों के में बाजार की बड़ने की दर लगभग 14% है, उस हिसाब से देखें तो आपके पास लगभग 54 लाख होंगे। जिसमें आपके द्वारा किया गया निवेश मात्र 6 लाख है, जो की आपने 25 वर्षों में किया है। इसमें आप जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं आपका पैसा भी उतना ही बड़ता है।
निवेश को आप SIP Calculator से calculate कर सकते हैं, sipcalcualtor.website .