Personal Loan EMI
अगर आप किसी दुविधा में हैं और आपको तुरंत ही पैसे की जरूरत है, तो उसके लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह एक un-secured लोन होता है इसीलिए यह सबसे महंगा होता है। यदि आप salaried हैं और आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो आप अपने बैंक जिसमें आपकी सैलरी आती है से ले सकते हैं, यह बहुत ही आसानी से मिल जाता है, परंतु यदि आप बिजनस मैन हैं तो आको इसको लेने के लिए अपनी turnover बंकन को बताना होगा। दोनों की स्थिति में आपका CIBIL स्कोर बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Personal Loan for Salaried
अगर आप नौकरी करते हैं, तो यह लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है, आजकल बैंक जिसमें आपका खाता है खुद आपको बताते हैं की आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, और अगर आप अनलाइन बैंकिंग करना जानते हैं तो आप इसको अनलाइन या मोबाईल एप से भी ले सकते हैं। एक बात का ध्यान रखिए बैंक आपको लोन देना चाहते हैं परंतु उनको आपसे सिर्फ एक assurance चाहिए की आप लोन वापस कर सकते हैं। आप अपने बैंक की साइट पे जाके insta-loan ढूंढ सकते हैं, जहां आपको बात दिया जाएगा की आप पर कितने रुपए पर कितना interest लगेगा। और अगर आपको लगता है की आप अपनी monthly सैलरी से आसानी से इसे दे सकते हैं तो आप ले सकते हैं। वैसे बैंक आपको उतना ही लोन ऑफर करते हैं, जितना की आप चुका सकें कीनकी बैंक के पास आपके बारे में सारी खबर होती है।
Personal Loan for Business Man
यदि आप कोई बिजनस करते हैं तो भी आप लोन आसानी से ले सकते हैं, बैंक एक बिजनस मैन को लोन बहुत आसानी से दे देता है, जिस भी बैंक में आपका खाता है, जहां आप रोज transaction कर रहे हैं, आप आसानी से लोन ले सकते हैं। बैंक आपको अपने आप ही आपके transaction के आधार पे लोन offer करता है। इसके लिए आपको कोई भी paper work करने की आवश्यकता नहीं होती है, personal loan आज के वक्त में बहुत ही आसानी से मिलता है क्यूंकी लोन से बैंक को बहुत ही अच्छी कमाई होती है। बैंक को सिर्फ इतना दिखना चाहिए की आप लोन चुकाने में सक्षम हैं और आपकी आमदनी अच्छी है। यदि आप अनलाइन बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप आसानी से घर बैठे चाय की चुस्की लेते हुए इस लोन को ले सकते हैं। हालांकि लोन लेते समय बहुत ही ध्यान देने की आवश्यकता है क्यूंकी बाँकी इन लोन पे बहुत ही अच्छा ब्याज लेते हैं जो 10% से 25% सालाना तक जाता है। जब भी आप insta loan लेते हैं तो बैंक आपको एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित अमाउन्ट का ही लोन मुहैया करता है।
Credit Card के आधार पर लोन
अब आप क्रेडिट कार्ड के आधार पर भी लोन ले सकते हैं, परंतु ध्यान रहे यह लोन आपको बैंक ही देता है, आप स्वयं क्रेडिट कार्ड से किसी भी ATM से पैसे न निकालें इससे आपको बहुत भर फीस देनी पद सकती है। क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, वो बैंक आपको आपके ट्रैन्सैक्शन के आधार पर लोन की सुविधा मुहैया करवाती है। अगर आप अपना प्रोफाइल ठीक से मैनेज करते हैं समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं तो बैंक आपको बिना किसी पेपर वर्क के लोन उपलब्ध करवट है, इसके बारे में जानने के लिए आप अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड डिविशन में कॉल करके अपने लोन की जानकारी ले सकते हैं, यदि आपके नाम पे कोई भी लोन का ऑफर होगा तो बैंक कस्टमर केयर आपको इसके बारे में बताएगा और आपको लोन मुहैया करवाने में आपकी सहायता भी करेगा।
FAQ’s
पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
पर्सनल लोन कोई भी व्यक्ति जो की नौकरी करता है या बिजनस करता है ले सकता है। यदि आप इनमें से कुछ भी नहीं करते हैं तो लोन लेना चाहते हैं तो आप अपनी जमीन करके लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन कितने साल का होता है?
पर्सनल लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 5 वर्ष होती है।
अगर मेरी सैलरी 15000 है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
15000 की मासिक सैलरी में आप लगभग 3.5 लाख का लोन ले सकते हैं और उसे आसानी से चुका सकते हैं, बैंक आपको उतना ही लोन दे सकते हैं जितना आप चुका पाएँ।
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?
पर्सनल लोन आप किसी भी कार्य के लिए ले सकते हैं, अमूमन आपको सभी बड़े कार्य जैसे की घर बनाने, दुकान बनाने, गाड़ी खरीदने आदि के लिए लोन मिल जाता है, उसके अलावा सभी कार्यों के लिए आपको पर्सनल लोन ही मिलता है जिसकी ब्याज दर लगभग 10% से 25% तक होती है।
5 लाख का ब्याज कितना होता है?
5 लाख का ब्याज निकालने के लिए आपको सबसे पहले ब्याजदर और अवधी की आवश्यकता होती है। मान लेते हैं कि ब्याज दर 10.75% सालाना है
लोन चुकाने की अवधि 5 वर्ष है
तो आपको Rs. 10809/- रुपए की Monthly EMI को 5 वर्ष के लिए चुकानी होगी।
इस लोन के लिए आपको कुल Rs. 148540/- इतने Interest के रूप में चुकाने होंगे।
2 लाख का ब्याज कितना होता है?
2 लाख का ब्याज निकालने के लिए आपको सबसे पहले ब्याजदर और अवधी की आवश्यकता होती है। मान लेते हैं कि ब्याज दर 10.75% सालाना है
लोन चुकाने की अवधि 5 वर्ष है
तो आपको Rs. 4324/- रुपए की Monthly EMI को 5 वर्ष के लिए चुकानी होगी।
इस लोन के लिए आपको कुल Rs. 59440/- इतने Interest के रूप में चुकाने होंगे।
6 लाख का ब्याज कितना होता है?
6 लाख का ब्याज निकालने के लिए आपको सबसे पहले ब्याजदर और अवधी की आवश्यकता होती है। मान लेते हैं कि ब्याज दर 10.75% सालाना है
लोन चुकाने की अवधि 5 वर्ष है
तो आपको Rs. 12971/- रुपए की Monthly EMI को 5 वर्ष के लिए चुकानी होगी।
इस लोन के लिए आपको कुल Rs. 178260/- इतने Interest के रूप में चुकाने होंगे।
क्या मुझे 7 साल के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है?
पर्सनल लोन अधिकतम 5 वर्ष के लिए मिलता है, परंतु यदि आप इसे इससे ज्यादा वर्ष से ज्यादा के लिए लेना चाहते हैं तो आप अपने बैंक से पता कर सकते हैं, यदि आपकी transaction history अच्छी है तो बैंक आपको दे सकता है।
क्या पर्सनल लोन सिर्फ 5 साल के लिए है?
जी हाँ, पर्सनल लोन की अवधि 5 वर्ष की होती है।
30000 सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
30000 को आप 24 से गुणा कर सकते हैं तो आपको अपनी लोन की अधिकतम सीमा मिल जाती है। जैसे की 30000 के लिए Rs.720000/- का तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है।
अगर मेरी सैलरी 13,000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी है बिल्कुल आपको लगभग 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
50000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
लगभग 12 लाख का लोन मिल सकता है।
40000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
आप Rs 40000 की सलरी पे लगभग 9.5 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं।
10 लाख का ब्याज कितना होता है?
यदि आपकी ब्याज दर 12% Reducing है तो आपको पाँच वर्ष में लगभग Rs. 334640 रुपए का interest देना होगा। कुल Rs. 1334640/- रुपए देने होंगे।
1 लाख का ब्याज कितना होता है?
यदि आपकी ब्याज दर 12% Reducing है तो आपको पाँच वर्ष में लगभग Rs. 33464 रुपए का interest देना होगा। कुल Rs. 133464/- रुपए देने होंगे।